देहरादून, 11 अप्रैल 2025 – राजधानी देहरादून के अजबपुर चौक क्षेत्र में दिन-दहाड़े रोड रेज का मामला सामने आया है। इस घटना में दो भाइयों के साथ मारपीट की गई, जिसमें एक को सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आशीष कुमार यादव निवासी ग्रीन व्यू रेजीडेंसी, अमन विहार, सहस्रधारा रोड अपने भाई रवि यादव के साथ 9 अप्रैल 2025 को वाहन संख्या UK04M 7198 से अजबपुर चौक से धर्मपुर जा रहे थे। तभी चौक से पहले एक स्विफ्ट कार (UK07FF 1030) जो कि अजबपुर चौक की ओर से आ रही थी, सामने से उनकी गाड़ी के सामने आ गई। स्थिति को संभालते हुए आशीष ने अपनी गाड़ी को पीछे किया।
इसके बाद, कार में बैठे दो युवक उनकी कार के सामने आकर उनसे बहस और गाली-गलौज करने लगे। जब आशीष ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया और दोपहर करीब 1 बजे दोनों भाइयों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी और फिर मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद आशीष ने मौके पर मौजूद वाहन की तस्वीर खींच ली और इसकी जानकारी नेहरू कॉलोनी थाने को दी। रवि यादव को गंभीर चोटें आने के बाद कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका मेडिकल परीक्षण हुआ, जिसकी रिपोर्ट पुलिस को सौंपी गई है।
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपी वाहन संख्या UK07FF 1030 के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
परिवार ने की न्याय की मांग
पीड़ित परिवार ने प्रशासन से जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।