देहरादून: जानलेवा हमले के आरोपी तीन अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून, 19 मार्च 2025: कोतवाली डालनवाला पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। मामूली विवाद के चलते अभियुक्तों ने अपने साथियों के साथ मिलकर वादी के पुत्रों पर हमला किया था, जिसमें एक को गंभीर चोटें आई थीं।

घटना का विवरण

दि. 17 मार्च 2025 को वादी श्री मनदीप ग्रेवाल, निवासी 44/8, ई.सी. रोड, डालनवाला, जनपद देहरादून ने कोतवाली डालनवाला में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि मेहुल गोयल, उदित पंवार तथा उनके अन्य साथियों ने उनके दोनों पुत्रों के साथ गाली-गलौच, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस हमले में वादी के एक पुत्र को गंभीर चोटें आईं।

मामले में पुलिस कार्रवाई

वादी की शिकायत के आधार पर थाना डालनवाला में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 41/2025 धारा 115(2)/118/191(2)/351(3) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान पीड़ित और अन्य गवाहों के बयानों तथा साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे में धारा 109/3(5) की वृद्धि की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देश पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने गहन जांच और सुरागरसी के बाद दिनांक 19 मार्च 2025 को अभियोग में नामजद तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पते

  1. मेहुल गोयल पुत्र दीपक गोयल, निवासी सुंदरवाला, नेगी मोहल्ला, लाडपुर, थाना रायपुर, जनपद देहरादून।
  2. यश नेगी पुत्र जीवन सिंह नेगी, निवासी 142, सुंदरवाला, थाना रायपुर, जनपद देहरादून।
  3. उदित पंवार पुत्र प्रदीप सिंह पंवार, निवासी 44, सुंदरवाला, विज्ञान विहार, थाना रायपुर, जनपद देहरादून।

पुलिस की अपील

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियों की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दें। पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता से कार्य कर रहा है और अपराधियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *