देहरादून: देहरादून पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में सख्त कार्रवाई करते हुए 13 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी देहरादून के निर्देशानुसार गैर-जमानती वारंट की तामील के लिए सभी थाना प्रभारियों को कार्रवाई के आदेश दिए गए थे, जिसके तहत 25 मार्च 2025 को यह बड़ी कार्रवाई की गई।
कोतवाली नगर पुलिस ने 08 वारंटियों को पकड़ा
देहरादून के कोतवाली नगर क्षेत्र में पुलिस ने 8 वारंटियों को गिरफ्तार किया। इनमें शामिल नाम हैं:
- राहुल नागर (खुड़बुड़ा, छबीलबाग, देहरादून)
- अतिश्य जैन (झंडा मोहल्ला, कोतवाली, देहरादून)
- गगन जयसवाल (डांडीपुर, मन्नुगंज, देहरादून)
- अभिषेक कुमार उर्फ काका (मन्नुगंज, कोतवाली नगर, देहरादून)
- अभिषेक वर्मा (चंदन नगर, कोतवाली नगर, देहरादून)
- पिकां उर्फ अमरजीत (लक्खीबाग, कोतवाली नगर, देहरादून)
- धर्मेंद्र कुमार (लक्खीबाग, देहरादून)
- धर्मेंद्र सोनकर (चुक्खुवाला, कोतवाली नगर, देहरादून)
कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने 02 वारंटियों को गिरफ्तार
- तस्लीम (ब्राह्मणवाला, पटेलनगर) – मामला दहेज उत्पीड़न व मारपीट (धारा 498/323/504 भादवि व दहेज अधिनियम) से संबंधित है।
- सागर राजपूत (शिवालिक एन्क्लेव, बंजारावाला) – मामला धारा 138 NI Act (चेक बाउंस) से जुड़ा हुआ है।
कोतवाली विकासनगर पुलिस ने 02 वारंटियों को गिरफ्तार
- दिनेश कुमार (गढकैण्ट, देहरादून) – मामला NDPS Act (धारा 8/20) के तहत दर्ज।
- विपिन (पृथ्वीपुर, विकासनगर) – मामला गैंगस्टर एक्ट (धारा 2/3) से संबंधित।
थाना सहसपुर पुलिस ने 01 वारंटी को पकड़ा
- सुमित बिंजोला (ग्राम चिल्लियों, विकासनगर)
एसएसपी देहरादून ने दिए सख्त निर्देश
गैर-जमानती वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा पहले ही सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए थे। पुलिस टीमों ने मुखबिरों की सूचना, निगरानी और छापेमारी अभियान के तहत इन वारंटियों को गिरफ्तार किया।