देहरादून: देहरादून पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में सक्रिय थे और अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पकड़े गए। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 22 चोरी के दोपहिया वाहन बरामद किए हैं।
थाना सेलाकुई और थाना विकासनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
पुलिस की यह कार्रवाई थाना सेलाकुई और थाना विकासनगर की टीमों ने मिलकर की। गिरोह के सदस्य चोरी किए गए वाहनों को सुनसान स्थानों पर छिपाकर अन्य राज्यों में बेचने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर इन्हें घेराबंदी कर धर दबोचा।