देहरादून में करोड़ों की ठगी का मामला: होटल डील के नाम पर 99 लाख की धोखाधड़ी

देहरादून: राजधानी में प्रॉपर्टी डील के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। देवेन्द्र कुमार नामक व्यक्ति ने गणेश बिंदल नामक व्यक्ति पर 99 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़ित ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित देवेन्द्र कुमार और उनके साथी सुंदर लाल पंवार देहरादून में एक होटल या गेस्ट हाउस खरीदना चाहते थे। इस दौरान उनकी मुलाकात गणेश बिंदल से हुई, जिन्होंने खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताया। बिंदल ने दावा किया कि उनका “कोजी होम” नामक गेस्ट हाउस है, जिसे वह बेचना चाहते हैं। सौदा 6.5 करोड़ रुपये में तय हुआ, और पहली किस्त के रूप में 50 लाख रुपये नगद दे दिए गए।

बाद में, बिंदल ने और पैसों की मांग की, जिस पर पीड़ित ने 49 लाख रुपये और दिए। हालांकि, जब सौदे की पुष्टि के लिए पीड़ित गेस्ट हाउस पहुंचे, तो पता चला कि यह प्रॉपर्टी किसी और की थी और बिंदल का उससे कोई लेना-देना नहीं था। जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे, तो बिंदल टालमटोल करता रहा और फिर जान से मारने की धमकी देने लगा।

गुंडागर्दी पर उतर आया आरोपी

2 मार्च 2025 को, जब पीड़ित अपने भाई सतेंद्र और साथी सुंदर लाल पंवार के साथ राजपुर रोड स्थित साईं मंदिर के पास बिंदल से मिलने गए, तो वहां पहले से मौजूद गणेश बिंदल, उसके पुत्र और चार अन्य अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया। आरोप है कि इन लोगों ने पिस्तौल तानकर जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौज की। किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित वहां से बचकर निकल सका।

थाने में शिकायत, पुलिस जांच में जुटी

पीड़ित ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट राजपुर थाना, देहरादून में दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी गणेश बिंदल और उसके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया जा सकता है।

पहले भी धोखाधड़ी के मामले में शामिल रहा है बिंदल?

शिकायतकर्ता के अनुसार, गणेश बिंदल पहले भी कई लोगों को इसी तरह प्रॉपर्टी डील के नाम पर ठग चुका है। बिंदल ने एक खनन पट्टे का दस्तावेज दिखाकर भी पैसों के लेन-देन को टालने की कोशिश की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *