रायवाला, देहरादून | 6 अप्रैल 2025
देहरादून से बिजनौर जा रहे एक परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए गए वाहनों की चपेट में आकर एक ही परिवार के दो सदस्य—पिता और पुत्र—ने अपनी जान गंवा दी। यह हृदय विदारक हादसा रायवाला थाना क्षेत्र के छिद्दरवाला रोड पर नेपाली फार्म के पास हुआ।
मृतकों की पहचान मोहम्मद नईम (उम्र लगभग 50 वर्ष) और उनके बेटे मोहम्मद सामिर (उम्र लगभग 18 वर्ष) के रूप में हुई है, जो देहरादून के माजरा क्षेत्र स्थित 74 चमनपुरी कॉलोनी के निवासी थे। दोनों स्कूटी (UK07DJ-1887) से देहरादून से बिजनौर जा रहे थे।
तहरीर के अनुसार, जैसे ही वे छिद्दरवाला की रेड लाइट से 100 मीटर आगे बढ़े, पीछे से आ रही एक काली रंग की स्कॉर्पियो (UK08B4-9333) ने तेज रफ्तार और लापरवाही से स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार पिता-पुत्र सड़क पर गिर पड़े। उसी समय पीछे से आ रहा एक ट्रक (UK17CA-4511) उन्हें कुचलता हुआ निकल गया।
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एम्बुलेंस को बुलाकर घायलों को ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे में स्कूटी भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक के पुत्र मोहम्मद आमिर ने रायवाला थाने में तहरीर देकर दोनों—स्कार्पियो और ट्रक चालकों—के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
तहरीर में कहा गया है कि यह पूरी तरह से स्कॉर्पियो और ट्रक चालकों की लापरवाही और तेज रफ्तारी का नतीजा है, जिसने एक बेकसूर पिता और बेटे की जिंदगी छीन ली।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह हादसा एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि आखिर कब तक तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग की भेंट चढ़ते रहेंगे मासूम लोग? प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस को अब जागना होगा और ऐसे लापरवाह ड्राइवरों पर सख्त कार्रवाई करनी होगी।