देहरादून: शहर में देर रात तक डीजे और अवैध रूप से शराब व हुक्का परोसने वाले दो बार-रेस्टोरेंट पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। राजपुर रोड स्थित इन दोनों बार-रेस्टोरेंट को 15 दिन के लिए सील कर दिया गया है, साथ ही लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है।
शिकायतों के बाद हुई छापेमारी
स्थानीय निवासियों द्वारा लंबे समय से इन बार-रेस्टोरेंट में हो रहे शोर-शराबे और अवैध गतिविधियों की शिकायत की जा रही थी। प्रशासन ने इस पर संज्ञान लेते हुए एडीएम और एसडीएम की टीम के नेतृत्व में छापेमारी की।
जब प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची तो दोनों बार-रेस्टोरेंट में 100 से अधिक लोग मौजूद थे, जिनमें स्कूली छात्र-छात्राएं और अवयस्क नागरिक भी शामिल थे। यह भी सामने आया कि यहां रोजाना रात 1 से 2 बजे तक डीजे बजाया जाता था और शराब व हुक्का परोसा जाता था।
कड़ी कार्रवाई, सीसीटीवी फुटेज जब्त
एडीएम प्रशासन राम भारत सिंह ने बताया कि जांच में पुष्टि होने के बाद दोनों बार-रेस्टोरेंट को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया और उनके लाइसेंस रद्द कर दिए गए। इसके अलावा, 13 फरवरी से 15 फरवरी तक की सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि आगे की जांच में इनका उपयोग किया जा सके।
प्रशासन की सख्त चेतावनी
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर में नियमों का उल्लंघन करने वाले बार और रेस्टोरेंट पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने अन्य बार-रेस्टोरेंट संचालकों को भी चेतावनी दी है कि वे तय समय सीमा के बाद कोई गतिविधि न करें।
इस कार्रवाई के बाद शहर में अनुशासनहीन बार और रेस्टोरेंट पर शिकंजा कसने का संकेत मिल रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों को राहत मिलने की उम्मीद है।