देहरादून, 7 अप्रैल 2025: प्रेमनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीधोली में एक कॉलेज छात्र पर 8 से 10 युवकों द्वारा गंभीर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित साहिल बैनीवाल, जो कि मूल रूप से सिरसा, हरियाणा का निवासी है और वर्तमान में ताऊ पीली, बीधोली में रह रहा है, ने चौकी बीधोली में लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
घटना 24 मार्च 2025 की शाम 7:50 से 8:10 बजे के बीच की है। तहरीर के अनुसार, साहिल अपनी बाइक से अकेले अपने कमरे की ओर जा रहा था, तभी अमन रावत, अनुज कुकरेती, अवीकांत तिवारी, सक्षम गोस्वामी समेत 8-10 अन्य युवकों ने उस पर ईंट, पत्थर और डंडों से हमला कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि हमलावर पिछले कई दिनों से उसकी रेकी (निगरानी) कर रहे थे।
साहिल ने बताया कि आरोपियों ने उसे गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। वह खुद को कॉलेज के जूनियर छात्रों में से होने के कारण उनसे किसी भी प्रकार की कहासुनी नहीं करना चाहता था, लेकिन इसके बावजूद उन सभी ने मिलकर उस पर बर्बर हमला किया। पिटाई के बाद सभी आरोपी सार्थक हॉस्टल की ओर भाग गए।
घटना के बाद पीड़ित ने चौकी बीधोली में लिखित शिकायत दी, जिस पर चौकी इंचार्ज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।