देहरादून, 5 अप्रैल 2025 — देहरादून के बसंत विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत सीमाद्वार इलाके में एक युवक के साथ कड़े और लोहे की रॉड से बेरहमी से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घायल युवक अर्जुन नेगी ने आरोप लगाया है कि घटना 29 मार्च को सुबह लगभग 11 बजे हुई, जब वह अपने मित्र मानव बटनागर के साथ सीबीई ऑफिस के बाहर खड़ा था।
अर्जुन के अनुसार, इस दौरान नमन असवाल (निवासी इंद्रानगर, विकास मॉल), रीतिक बिष्ट (निवासी बसंत विहार, गेट नंबर 13), सिद्धार्थ शर्मा (निवासी गांधी ग्राम, निकट गुरुद्वारा), शिवांश भट्ट (निवासी राजपुर रोड) तथा उनके साथ 5–6 अन्य अज्ञात युवकों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि इन सभी ने पहले गाली-गलौज की और फिर कड़े व रॉड से सर पर वार किया, जिससे अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके सिर से खून बहने लगा।
घटना के बाद अर्जुन ने तत्काल मेडिकल जांच कराई, जिसमें डॉक्टरों ने उसके सिर पर 15 टांके लगाए। अर्जुन का कहना है कि आरोपी युवक अब भी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और घर में घुसकर हमला करने की धमकियां भी मिल रही हैं।
घायल अर्जुन नेगी ने इस मामले में बसंत विहार थाना में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि वह अब भी मानसिक तनाव और डर के साये में हैं, और यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो स्थिति और बिगड़ सकती है।