देहरादून, रायपुर – 11 अप्रैल 2025: रायपुर थाना क्षेत्र के ईश्वर विहार इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ एक युवक को उसकी दुकान से जबरन बाहर बुलाकर कुछ अज्ञात लोगों ने बेरहमी से पीट दिया। घटना गुरुवार रात करीब 9:30 बजे की है, जब पीड़ित युवक, तस्वीर पुत्र हलीम, अपनी दुकान में ग्राहकों को खाना परोस रहा था।
तहरीर के अनुसार, 3 से 4 अज्ञात युवक दुकान पर आए और खाने के बारे में पूछने लगे। जैसे ही तस्वीर ने बताया कि उसने दाल-चावल बनाया है, उनमें से एक युवक ने उसे दुकान से बाहर बुलाया। बाहर आते ही सभी युवकों ने तस्वीर को पकड़कर सड़क पर घसीटा और लात-घूसों से बुरी तरह पीटा। हमले में उसके सिर पर गंभीर चोट आई और चार टांके लगे हैं।
तस्वीर ने बताया कि हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए और जाते-जाते उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने रायपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, उसने अपना आधार कार्ड और मेडिकल रिपोर्ट भी सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपे हैं।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चूंकि पीड़ित किसी भी आरोपी को पहचानता नहीं है, इसलिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।
इस घटना से इलाके के दुकानदारों और आम नागरिकों में भय का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। यह वारदात एक बार फिर दर्शाती है कि अपराधी अब खुलेआम सड़कों पर कानून हाथ में लेने से भी नहीं चूक रहे हैं।