📍 देहरादून | 29 जून 2025 | Badri Times क्राइम डेस्क: देहरादून में एक नाबालिग छात्र अंश कुमार पर लोहे की रॉड, डंडों और पत्थरों से हमला कर जान से मारने की कोशिश की गई। यह सनसनीखेज वारदात शुक्रवार रात घंटाघर से बल्लूपुर चौक के बीच हुई, जब अंश अपने मित्र के साथ घर लौट रहा था।
🔴 पहले से रची गई थी साजिश?
पीड़ित के पिता विक्की कुमार, निवासी केहरी गांव, प्रेमनगर, द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, उनके बेटे अंश पर हमला करने वाले युवक राहुल रमोला, रजत उर्फ गुड्डू, रितिक, विशाल उर्फ बिल्ला, सत्यम और वंश, सभी निवासी शास्त्रीनगर खाला, सीमाद्वार (इंदिरानगर चौकी क्षेत्र) हैं। इनके साथ 18-20 अज्ञात युवक भी शामिल थे।
🧑⚕️ घायल अंश की हालत गंभीर, सिर पर 18 टांके
हमले में अंश के सिर पर 18 टांके, दाहिने हाथ की हड्डी टूटी, और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। हमले के बाद अंश बेहोश होकर गिर पड़ा। हमलावर उसे मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गए। उसके दोस्त आर्यन ने जान बचाकर छिपते हुए अंश को तुरंत दून राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
📣 पुरानी रंजिश बनी जानलेवा हमला का कारण
पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले अंश की इन युवकों से कहासुनी हुई थी, जिसके बाद से ही वे डंडे-रॉड लेकर उसे खोज रहे थे। शुक्रवार को उन्होंने मौके पाकर पूर्व नियोजित हमला किया।
👮 पुलिस में मामला दर्ज, हमलावरों की तलाश जारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना बसंत विहार पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावर युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
🚨 Badri Times की अपील:
शहर में लगातार बढ़ती युवाओं के बीच गैंग संस्कृति, मारपीट और हिंसक झगड़ों की घटनाएं चिंता का विषय बनती जा रही हैं। प्रशासन से अपेक्षा है कि वह ऐसी घटनाओं पर तत्काल सख्त कार्यवाही करे, ताकि शहर का माहौल सुरक्षित बना रहे।