देहरादून, 16 मार्च 2025: राजधानी देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में एक बेहद खौफनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 25 से अधिक हमलावरों ने दो भाइयों पर घातक हमला किया। यह घटना 15 मार्च 2025 को दोपहर में दून इंटरनेशनल स्कूल के पास हुई, जिसमें हमलावरों ने लाठी-डंडों और अन्य घातक हथियारों से हमला किया।
पीड़ित परिवार ने की शिकायत
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ितों के पिता मंदीप ग्रेवाल ने डालनवाला थाना पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनके छोटे बेटे अर्जुन ग्रेवाल को पिछले दो वर्षों से उदित पंवार नामक युवक लगातार धमकियां दे रहा था। आरोपी ने न केवल फोन पर जान से मारने की धमकी दी, बल्कि 18 मार्च 2025 को पूरे परिवार को गोली मारने की चेतावनी भी दी थी।
शिकायत के अनुसार, 15 मार्च को सुबह 2 बजे भी उदित ने अर्जुन को फोन किया। दोपहर में उसने समझौते के बहाने अर्जुन को मिलने बुलाया। जब अर्जुन वहां पहुँचा तो विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान बड़े भाई हिम्मत ग्रेवाल ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन यह पहले से सुनियोजित हमला निकला।
25 लोगों ने किया जानलेवा हमला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उदित पंवार और उसके साथियों ने पहले से ही घात लगाकर हमला करने की योजना बना रखी थी। देखते ही देखते 20-25 लोग, जो कि रॉयल एनफील्ड बाइक, नीली सुजुकी एस-क्रॉस और अन्य वाहनों से पहुंचे थे, अर्जुन और हिम्मत पर टूट पड़े।
हमलावरों ने क्रिकेट बैट, बेसबॉल बैट, स्पैनर और अन्य हथियारों से दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ हमला किया। इस हमले में अर्जुन ग्रेवाल को सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे खोपड़ी पर गहरी चोट लगी और चेहरा तथा कान जख्मी हो गए। वहीं, हिम्मत ग्रेवाल की आंख के पास गहरी चोट आई, जिससे उसकी दृष्टि प्रभावित हो सकती थी।