क्लेमेंटाउन: दिहाड़ी मजदूरी की आड़ में करते थे घरों की रेकी, कई राज्यों में दे चुके थे वारदात को अंजाम

देहरादून पुलिस ने अंतरराज्यीय नकबजन गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में एक पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से लाखों रुपये मूल्य की ज्वैलरी, नकदी और चोरी के पैसों से खरीदी गई मोटरसाइकिल बरामद की है।

वारदात का खुलासा

दिनांक 10 मार्च 2025 को वादिनी श्रीमती कंचन थापा, निवासी बेल रोड सोसाइटी, तुलसी विहार, वार्ड नंबर 79, भारूवाला ग्रांट, थाना क्लेमेंटाउन ने थाना क्लेमेंटाउन में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने परिवार के साथ 7 मार्च को वृंदावन दर्शन के लिए गई थीं। 10 मार्च को जब वे वापस लौटीं, तो घर का दरवाजा खुला हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। अज्ञात चोरों ने घर में रखी ज्वैलरी और नकदी चुरा ली थी।

शिकायत के आधार पर थाना क्लेमेंटाउन में मुकदमा संख्या 25/2025, धारा 305(1), 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले के खुलासे के लिए थाना क्लेमेंटाउन में चार पुलिस टीमों का गठन किया। पुलिस टीमों ने घटनास्थल और आसपास लगे 95 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, संदिग्धों के हुलिए की पहचान की और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।

गहन जांच के दौरान, पुलिस को सूचना मिली कि संदिग्ध आरोपी कैलाशपुर रोड, पटेलनगर में रह रहे हैं। 18 मार्च 2025 को पुलिस टीम ने एक छापेमारी के दौरान तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. शाकिब पुत्र अशरफ, निवासी ग्राम हसनावाला, थाना बुगावाला, जिला हरिद्वार, हाल निवासी कैलाशपुर रोड, पटेलनगर, देहरादून।
  2. नाजरिन पत्नी मुन्तजीर, निवासी थापुल, थाना बिहारीगढ़, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी कैलाशपुर रोड, पटेलनगर, देहरादून।
  3. इशरत पत्नी अकरम, निवासी बुन्टा थाना भवन, जिला मुजफ्फरनगर, हाल निवासी कैलाशपुर रोड, पटेलनगर, देहरादून।

आरोपियों की स्वीकारोक्ति

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में शाकिब ने कबूल किया कि वह दिहाड़ी मजदूरी के बहाने पॉश कॉलोनियों में जाता था और बंद घरों की रेकी करता था। उसने बताया कि क्लेमेंटाउन क्षेत्र में मजदूरी के दौरान उसने एक बंद घर को निशाना बनाया और अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

शाकिब ने यह भी स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2024 में टर्नर रोड के सी-20 गली में भी एक बंद घर में चोरी की थी। चोरी की गई ज्वैलरी महिला आरोपियों के पास से बरामद की गई। इसके अलावा, गिरोह ने देहरादून, सहारनपुर और अन्य स्थानों पर भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।

बरामदगी

  1. मु.अ.सं. 25/2025 से संबंधित बरामदगी:
    • ₹5,20,000 मूल्य की ज्वैलरी।
    • ₹9,000 नकद।
    • 01 मोटरसाइकिल।
  2. मु.अ.सं. 127/2024 से संबंधित बरामदगी:
    • एक जोड़ी सफेद धातु की पाजेब।

अपराधियों का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार आरोपी शाकिब पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस अन्य घटनाओं में उसकी संलिप्तता की जांच कर रही है। साथ ही, गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।

देहरादून पुलिस की इस बड़ी सफलता ने शहर में सक्रिय चोरी करने वाले गिरोहों पर लगाम लगाने में अहम भूमिका निभाई है। पुलिस आम जनता से अपील कर रही है कि यदि उन्हें अपने क्षेत्र में कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।