देहरादून: क्लेमनटाउन क्षेत्र में हुई चोरी की बड़ी घटना में पुलिस ने एक और वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अकरम अली पुत्र मौसम अली, निवासी ग्राम गुन्टा, थाना गढ़ीपुख्ता, जिला शामली, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से अनुमानित ढाई लाख रुपये मूल्य की चोरी की गई ज्वैलरी बरामद की है।
चोरी की वारदात और पुलिस की कार्रवाई
दिनांक 10 मार्च 2025 को वादिनी श्रीमती कंचन थापा, निवासी बेल रोड, सोसाइटी एरिया, भारूवाला ग्रांट, थाना क्लेमनटाउन ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि वह 7 मार्च को अपने परिजनों के साथ वृंदावन दर्शन के लिए गई थीं। जब 10 मार्च को वापस लौटीं तो घर का मुख्य दरवाजा खुला मिला और अलमारी का लॉक टूटा हुआ था। अज्ञात चोर नगदी और ज्वैलरी चोरी कर ले गए थे।
इस मामले में थाना क्लेमनटाउन में मु0अ0सं0 25/2025 धारा 305(1), 331(4) भारतीय दंड संहिता के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून के निर्देशानुसार विशेष टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तथा पुराने अपराधियों का सत्यापन किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
पुलिस की त्वरित कार्रवाई के तहत 18 मार्च 2025 को चोरी की घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जिनके पास से चोरी की गई ज्वैलरी और नगदी बरामद हुई थी। पूछताछ में दो और अभियुक्तों – अकरम और मुंतजिर का नाम सामने आया, जो घटना के बाद से फरार थे।
अकरम अली की गिरफ्तारी
अकरम अली को पुलिस ने 25 मार्च 2025 को छुटमलपुर बाईपास के अंडरपास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने कबूल किया कि वह होटल और ढाबों में खाना बनाने का काम करता है और अपने साथी शाकिब व मुंतजिर के साथ मिलकर देहरादून की आवासीय कॉलोनियों में बंद घरों की रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है।
अकरम अली एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ देहरादून और सहारनपुर में हत्या, चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह पहले भी थाना रायपुर से हत्या के मामले में जेल जा चुका है।
बरामदगी
➡ चोरी की गई ज्वैलरी (अनुमानित मूल्य लगभग ढाई लाख रुपये)
पुलिस का संदेश
उत्तराखंड पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तत्पर है। आम नागरिकों से अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना नजदीकी पुलिस थाने में दें, ताकि अपराध पर लगाम लगाई जा सके।