देहरादून में ट्रक की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला — चार श्रद्धालु बाल-बाल बचे

📍 Badri Times | देहरादून | 29 जून 2025: ऋषिकेश स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शन कर लौट रहे चार श्रद्धालुओं की कार को देहरादून के चंद्रबानी चौक के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा सोमवार देर रात करीब 11:00 बजे हुआ, जिसमें कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन सौभाग्यवश कोई जनहानि नहीं हुई।

❖ हादसे का विवरण:

पीड़ित रोहित शर्मा, निवासी बरवाला, पंचकूला (हरियाणा) ने थाना क्लेमेंट टाउन, देहरादून में दी गई तहरीर में बताया कि वे और उनके तीन साथी नीलकंठ मंदिर के दर्शन के बाद अपनी होंडा सिटी कार (HR03 AB 1444) से वापस पंचकूला लौट रहे थे। देर रात जब उनकी कार चंद्रबानी चौक पर पहुंची, तभी पीछे से आ रहे गुजरात नंबर (GJ01 FT 7920) के ट्रक ने तेज गति और लापरवाही से उनकी कार को साइड से टक्कर मार दी।

❖ ट्रक चालक मौके से फरार:

पीड़ित के अनुसार, टक्कर के बाद ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। गनीमत रही कि चारों यात्री सुरक्षित बच गए, लेकिन कार को गंभीर नुकसान पहुंचा है। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।

❖ पुलिस में शिकायत दर्ज:

इस मामले में थाना क्लेमेंट टाउन में ट्रक चालक और वाहन स्वामी के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और जान जोखिम में डालने के आरोप में शिकायत दर्ज की गई है।

Badri Times आप सभी वाहन चालकों से अपील करता है कि सड़क पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं और दूसरों की जान को खतरे में न डालें।
सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है।