आईएसबीटी देहरादून में एटीएम तोड़फोड़ की कोशिश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

देहरादून, 17 जून 2025: राजधानी देहरादून के आईएसबीटी क्षेत्र स्थित माजरा इलाके में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के एटीएम में तोड़फोड़ और चोरी की कोशिश का मामला सामने आया है। घटना 14 जून की रात 2 बजे से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है।

इस संबंध में शाखा के प्रतिनिधि चंद्रभान मीणा ने पुलिस चौकी आईएसबीटी को लिखित तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति ने एटीएम में जबरन घुसकर उसमें तोड़फोड़ करने की कोशिश की। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें उक्त व्यक्ति को सुबह 3 बजे के करीब एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ करते हुए देखा जा सकता है।

घटना के तुरंत बाद शाखा प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित शाखा प्रतिनिधि ने पुलिस से अपील की है कि दोषी व्यक्ति को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा अपराध करने से पहले सौ बार सोचने को मजबूर हो।

पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान करने में जुटी है और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ व छानबीन की जा रही है।