देहरादून, 22 जून 2025: रानीपोखरी थाना क्षेत्र में बीते 8 अप्रैल को हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक टेम्पो ट्रैवलर ने सामने से आकर उनकी कार को टक्कर मार दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देहरादून निवासी सचिन रावत अपने माता-पिता के साथ कार संख्या UK07FU 1826 से पौड़ी गढ़वाल से देहरादून लौट रहे थे। घटना दोपहर करीब 2 बजे रानीपोखरी क्षेत्र स्थित UK14 होटल के पास हुई, जहां अचानक एक तेज रफ्तार टेम्पो ट्रैवलर, जिसका नंबर UP16MT 2196 बताया गया है, विपरीत दिशा से आकर उनकी कार से टकरा गया।
हादसा इतना जबरदस्त था कि सचिन के पिताजी श्री पूरण सिंह रावत गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल जॉली ग्रांट अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, उनकी माता को भी गंभीर चोटें आईं, जिनका इलाज मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस सेवा द्वारा अस्पताल में कराया गया।
इस संबंध में सचिन रावत ने रानीपोखरी थाने में तहरीर दर्ज करवाई है। उन्होंने टेम्पो ट्रैवलर चालक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी वाहन चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।