देहरादून, 19 मार्च 2025: राजधानी देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का मामला सामने आया है। भंवर सिंह पुंडीर, प्रदेश प्रभारी हिंदू रक्षा दल, ने थाना पटेल नगर में शिकायत दर्ज कराते हुए नवीन उर्फ नदीम पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
फर्जी कागजात बनाकर हिंदू लड़की से की शादी
शिकायत के अनुसार, नवीन उर्फ नदीम ने हिंदू लड़की से शादी करने के लिए श्री गंगा उद्धार सेवा समिति में अपना नाम बदलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए। आरोप है कि इस शादी में गवाह सुलक्षणा गौतम और रीतिका ने भी भूमिका निभाई। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि गवाह सुलक्षणा ने 10,000 रुपये लेकर शादी की गवाही दी।
पहले से हैं चार बच्चे, छलपूर्वक की शादी
शिकायतकर्ता भंवर सिंह पुंडीर के अनुसार, नवीन उर्फ नदीम पहले से शादीशुदा है और उसके चार बच्चे भी हैं। बावजूद इसके, उसने पहचान छिपाकर हिंदू लड़की को धोखे में रखकर शादी की।
हिंदू संगठनों ने जताई नाराजगी, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
हिंदू रक्षा दल ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कानूनी कार्रवाई और नवीन उर्फ नदीम की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। संगठन का कहना है कि धर्म परिवर्तन और फर्जीवाड़े के ऐसे मामलों पर प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए।
पुलिस ने शुरू की जांच
पटेल नगर थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि शादी के कागजातों की सत्यता की जांच की जाएगी और आवश्यक साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सामाजिक संगठनों ने जताई चिंता
इस घटना के बाद सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने भी नाराजगी जताई है और फर्जी दस्तावेजों के जरिए होने वाले धर्म परिवर्तन और विवाहों पर सख्त निगरानी की मांग की है।