देहरादून, 22 मार्च 2025: देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में एक स्विफ्ट डिजायर कार (HR67E-1501) चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित इमरान अहमद ने थाना रायपुर में तहरीर देकर गाड़ी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
हरियाणा से देहरादून तक बुकिंग पर लाए थे सवारी
इमरान अहमद ने बताया कि वह शिव कुमार गुप्ता की स्विफ्ट डिजायर कार चलाते हैं, जो ओला, उबर और रैपिडो में रजिस्टर्ड है। 22 मार्च 2025 को उन्होंने जीटी रोड, मुरथल (सोनीपत, हरियाणा) से रायपुर, देहरादून तक दो पुरुष सवारियों को लेकर आए थे। पानीपत से सहारनपुर वाले रास्ते से होते हुए मोहंड और आईएसबीटी देहरादून से गुजरते हुए उन्होंने उन सवारियों को रायपुर में उनकी बताई जगह पर उतार दिया।
सवारी ने कार लेकर मोके से भागने की कोशिश
जब इमरान अहमद सवारियों को उतारकर अपनी गाड़ी की ओर लौटे, तो दोनों युवक बिना बताए उनकी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों युवक गाड़ी को रायपुर से नत्थूपुरा की ओर लेकर भागे।
पुलिस को दी तहरीर, गाड़ी खोजने की मांग
इमरान अहमद ने तत्काल थाना रायपुर में तहरीर देकर कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस से अपनी गाड़ी को जल्द से जल्द बरामद करने की मांग की।