देहरादून, 6 अप्रैल 2025: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून एक बार फिर अपराधियों के आतंक का गवाह बनी है। बसंत विहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चकराता रोड पर, FIR रेड लाइट के पास HP पेट्रोल पंप के सामने दिनदहाड़े एक युवक पर खुखरी और लोहे की रॉड से हमला किया गया। हमलावर इतने बेखौफ थे कि सरेआम हमला करके मौके से फरार हो गए — वो भी जान से मारने की धमकी देकर!
घटना के शिकार युवक आर्यन पुत्र तेजपाल ने बताया कि वह अपनी बाइक में पंक्चर लगवा रहा था, तभी बाइक और स्कूटी सवार कुछ युवक वहां पहुंचे और बिना किसी वजह के गाली-गलौच करने लगे। पंक्चर वाले को गालियां देने के बाद उन्होंने आर्यन को भी निशाना बनाया। जब आर्यन ने विरोध किया, तो हमलावरों ने खुखरी और लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया।
यह न सिर्फ एक हमला था, बल्कि एक सीधी चुनौती थी कानून व्यवस्था को, पुलिस को और समाज को। राजधानी में अपराधी खुलेआम हथियार लेकर घूम रहे हैं और बेगुनाहों को अपना शिकार बना रहे हैं।
हमले के बाद आरोपी मौके से जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। यह घटना एक बार फिर इस बात की गवाही दे रही है कि देहरादून की शांति और सुरक्षा में सेंध लग चुकी है। आम नागरिकों की सुरक्षा पर अब सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।
पीड़ित की ओर से बसंत विहार थाना में तहरीर दी गई है।, पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।