रायवाला, देहरादून: रायवाला थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक अभिषेक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा 6 मार्च 2025 की रात हुआ जब दोनों दोस्त मोटरसाइकिल (UK 17 W 0163) से रुड़की से ऋषिकेश शादी में शामिल होकर लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रायवाला पेट्रोल पंप के सामने चलते हुए एक कार (PB 65 V 3583) के ड्राइवर ने अचानक अपनी साइड की खिड़की खोल दी, जिससे मोटरसाइकिल असंतुलित होकर कार से टकरा गई। हादसे में अभिषेक को गंभीर चोटें आईं और अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई, जबकि उसका दोस्त शुभम इलाज के लिए भर्ती है।
घटना के बाद मृतक अभिषेक की मां सीमा और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने आरोप लगाया कि कार चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चला रहा था, जिससे यह हादसा हुआ। मृतक अभिषेक रुड़की के आजाद नगर का निवासी था।
परिजनों ने रायवाला थाना प्रभारी से आरोपी कार चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रायवाला पेट्रोल पंप के आसपास आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन यातायात नियमों की अनदेखी के कारण हादसों में कमी नहीं आ रही है। पुलिस प्रशासन से इलाके में ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग उठ रही है।