देहरादून, 16 मार्च 2025 – रायवाला थाना क्षेत्र के छिद्रवाला में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना रविवार सुबह करीब 7:30 बजे की है, जब महिला अपनी ड्यूटी पर मशरूम कंपनी जा रही थी। इसी दौरान छिद्रवाला मेन हाईवे पर इंटर कॉलेज के पास तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाई जा रही स्कूटी (संख्या UK 07 FJ 5530) ने महिला को टक्कर मार दी।
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल महिला को 108 एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उनके पैर की हड्डी टूट गई है और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। हालत गंभीर होने के चलते महिला का ऑपरेशन किया गया और वे अभी भी जीवन-मृत्यु से जूझ रही हैं।
घायल महिला के बेटे अरविंद, निवासी छिद्रवाला, ने रायवाला थाने में स्कूटी चालक के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करने की मांग की है। पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने लापरवाह वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है।
तेज रफ्तार और लापरवाही बनी हादसे की वजह
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर अक्सर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस घटना के बाद इलाके में यातायात नियमों के सख्त पालन और निगरानी की मांग उठ रही है।