देहरादून, 23 अप्रैल 2025 — देहरादून के माजरा क्षेत्र से एक और साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहाँ एक वरिष्ठ नागरिक को पोस्ट ऑफिस का फर्जी कस्टमर केयर बनकर ठगों ने करीब ₹4 लाख रुपये का चूना लगा दिया। पीड़ित (उम्र 69 वर्ष) ने साइबर थाना देहरादून में शिकायत दर्ज कराई है।
📌 क्या है पूरा मामला?
पीड़ित के अनुसार, 11 अप्रैल 2025 को वह माजरा स्थित पोस्ट ऑफिस गए थे, जहाँ उन्होंने नेट बैंकिंग पासवर्ड रिसेट करने की सहायता मांगी। पोस्ट ऑफिस स्टाफ द्वारा उन्हें कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करने को कहा गया। कॉल बिजी मिलने के कुछ देर बाद ही उन्हें 9155909882 नंबर से फोन आया।
फोन करने वाले ने खुद को पोस्ट ऑफिस का कस्टमर केयर कर्मचारी बताया और पासवर्ड रिसेट करने के नाम पर OTP माँगे। पीड़ित ने ओटीपी साझा कर दिए, जिसके तुरंत बाद ही उनके दो फिक्स डिपॉजिट खातों से कुल ₹10 लाख की एफडी तोड़ दी गई और वह राशि उनके सेविंग अकाउंट में डाल दी गई।
कुछ ही क्षणों में ₹1,99,999 और फिर दोबारा ₹1,99,999, कुल ₹3,99,998 रुपये अकाउंट से निकाल लिए गए। इसके बाद पीड़ित ने तुरंत पोस्ट ऑफिस पहुंचकर खाता बंद करवाया।
📱 व्हाट्सएप कॉल से भी किया गया परेशान
ठगी के बाद पीड़ित को 8877731075 नंबर से पांच बार व्हाट्सएप कॉल भी आई। जब उन्होंने यह नंबर पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों को दिखाया, तब जानकारी मिली कि यह साइबर ठगों का नंबर है और पोस्ट ऑफिस से कोई संबंध नहीं है।
🚨 पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई
पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर साइबर थाना देहरादून ने मामला दर्ज कर लिया है और संबंधित धाराओं में FIR दर्ज करते हुए जांच प्रारंभ कर दी है। FIR में बताया गया है कि यह एक सुनियोजित साइबर क्राइम का मामला है।