देहरादून, 17 अप्रैल 2025 — देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेज़ रफ्तार वाहन ने 13 वर्षीय बालक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा शाम 4:15 बजे का है जब मुकुल सिंह वर्मा नामक किशोर अपने घर से ट्यूशन के लिए निकला था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तारा डेरी के पास पहुंचते ही वाहन संख्या UK07AU4593 के चालक अवनीश कुमार, जो कि डीएल रोड निवासी हैं, ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए मुकुल को पीछे से टक्कर मार दी और घटनास्थल से भाग गया। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल बालक को उसके घर पहुंचाया।
पिता मदन लाल ने बताया कि उन्होंने अपने पुत्र को तत्काल दून अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने जाँच के बाद बताया कि मुकुल के बाएँ पैर में फ्रैक्चर है। पिता का कहना है कि वे बेटे के इलाज में व्यस्त रहने के कारण तत्काल रिपोर्ट दर्ज नहीं करवा सके।
घटना के संबंध में जानकारी एकत्र करने पर वाहन चालक का नाम और पता मालूम हुआ, जिसके आधार पर मदन लाल ने थाना डालनवाला में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही यह भी बताया कि मेडिकल रिपोर्ट अलग से पुलिस को सौंपी जाएगी।