देहरादून, 11 अप्रैल 2025 — देहरादून के व्यस्त इलाके टायगी रोड स्थित एक बाइक रेंटल ऑफिस से मोबाइल चोरी की घटना सामने आई है। DREAM DRIVE BIKE RENTAL नामक ऑफिस से APPLE का IPhone 7 Plus उस समय चोरी हो गया जब ऑफिस मालिक शुभम कुमार थोड़ी देर के लिए पास के होटल में किसी काम से गए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना शाम लगभग 6 बजे की है। शुभम कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वे अपना मोबाइल चार्ज में लगाकर ऑफिस में बैठे हुए थे। इसके बाद वे अपने ऑफिस का शटर बंद करके पास के होटल में काम से गए थे। जब वे वापस लौटे तो देखा कि मोबाइल चार्जर में लगा हुआ है, लेकिन मोबाइल गायब था।
शुभम कुमार का कहना है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने शटर उठाकर मोबाइल चुरा लिया और फिर शटर को पुनः नीचे कर दिया। यह पूरी वारदात ऑफिस के सामने स्थित होटल अनमोल के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड होने की संभावना है।
शुभम कुमार ने पुलिस से प्राथना की है कि इस घटना की FIR दर्ज की जाए और दोषी व्यक्ति के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए।