देहरादून, 15 अप्रैल 2025 – राजधानी देहरादून के बिंदाल पुल क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। स्थानीय निवासी सुंदर साहनी पर दिनांक 14 अप्रैल को शाम लगभग 6:30 बजे जानलेवा हमला किया गया। यह हमला उसी इलाके के रहने वाले सुनील साहनी द्वारा किया गया बताया जा रहा है।
घटना के संबंध में पीड़िता सोनदाई देवी, पत्नी सुंदर साहनी ने थाना कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार, आरोपी सुनील साहनी ने उनके पति पर धारदार हथियार चापड़ और पाठल (मीट काटने वाला भारी औजार) से हमला किया। इस हमले में सुंदर साहनी के दोनों हाथों की हड्डियां टूट गईं और छाती पर गंभीर चोटें आई हैं। आनन-फानन में परिजनों द्वारा उन्हें दून अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है और इलाज के दौरान उन्हें खून चढ़ाया जा रहा है।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी पहले से उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था। घटना के बाद भी आरोपी द्वारा धमकी दी गई कि “अभी तो हाथ काटे हैं, अगली बार जान ले लेंगे।” इससे परिवार भयभीत है और न्याय की गुहार लगा रहा है।
पुलिस को दिए गए तहरीर पत्र के साथ मेडिकल रिपोर्ट भी संलग्न की गई है। पीड़िता ने प्रशासन से मामले की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र कार्रवाई करने और आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
इस प्रकार की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग कानून-व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं और दोषी को जल्द सज़ा दिलाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।