विकासनगर में कहासुनी के बाद हुई मौत! किरायेदार ने दीवार पर पटका, बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत

विकासनगर, देहरादून | 5 अप्रैल 2025

विकासनगर क्षेत्र के गुडरिच इलाके में एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली कहासुनी के बाद एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान देवीदीन (पुत्र स्व. मोहनलाल) निवासी गुडरिच, थाना विकासनगर के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवीदीन अपने किराये के मकान में महेश कुमार के मकान पर गुडरिच क्षेत्र में रह रहे थे। उसी मकान में एक अन्य किरायेदार संदीप (पुत्र ओमप्रकाश, निवासी राम बाग, हरबर्टपुर) भी रहता था। बताया जा रहा है कि 5 अप्रैल की दोपहर दोनों साथ बैठकर खाना-पीना कर रहे थे, तभी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

कथित रूप से कहासुनी के दौरान संदीप ने देवीदीन को दीवार पर पटक दिया, जिससे उन्हें सिर में गंभीर चोट आई। उस समय मौके पर संदीप के साथ शेरा (पुत्र अमित चंद) और एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद थे। घायल अवस्था में देवीदीन को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मृतक की बहू लक्ष्मी (पत्नी रोहित, निवासी लोअर नेहरूग्राम) मौके पर पहुँची और विकासनगर थाने में संदीप के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर में संदीप को मुख्य आरोपी बताया गया है, जिसने लापरवाही या जानबूझकर की गई हिंसा से एक बुजुर्ग की जान ले ली।

विकासनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी, लेकिन प्रारंभिक जांच में संदीप की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।

यह घटना न सिर्फ एक दुखद पारिवारिक क्षति है, बल्कि सामाजिक रूप से भी एक चिंता का विषय है कि आपसी झगड़ों की परिणति अब सीधे जान लेने तक पहुँचने लगी है।

जनता में घटना को लेकर आक्रोश है और लोगों ने प्रशासन से संदीप के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *