डोईवाला में गो-तस्करी का भंडाफोड़, एक आरोपी पकड़ा गया, दूसरा फरार

डोईवाला, देहरादून, 7 अप्रैल 2025: डोईवाला क्षेत्र में सोमवार को गो-तस्करी की एक बड़ी घटना का खुलासा हुआ है। राजीव नगर निवासी मनोज शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर दो गायों की क्रूरता से तस्करी करते हुए एक बोलेरो पिकअप वाहन (UK08CB5443) को पकड़ा और एक आरोपी को पुलिस के हवाले किया।

घटना सुबह करीब 11:30 बजे की है जब मनोज शर्मा अपने कार्य से भानियावाला से हरिद्वार रोड की ओर जा रहे थे। हरिद्वार शेड के पास, गुरुद्वारा के निकट उन्होंने देखा कि एक बोलेरो पिकअप में दो व्यक्ति एक काली और एक सफेद गाय को अत्यंत अमानवीय ढंग से बांधकर ले जा रहे थे। शक होने पर उन्होंने अपने साथियों अविनाश और आशीष की मदद से वाहन का पीछा किया और उसे रोका।

जैसे ही वाहन रोका गया, दोनों व्यक्ति घबरा गए और भागने लगे। उनमें से एक को पकड़ लिया गया, जिसकी पहचान अजय पुत्र टिटू, निवासी सलेमपुर, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। दूसरा व्यक्ति मौके से फरार हो गया।

वाहन की तलाशी लेने पर पाया गया कि गायों के मुंह और पैर कसकर बांधे गए थे और उन्हें बुरी तरह ठूंसा गया था। वाहन में न तो चारा-पानी की व्यवस्था थी, न ही पशु परिवहन हेतु किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज मौजूद था।

पकड़े गए आरोपी अजय को गायों और वाहन सहित थाना डोईवाला लाया गया, जहां पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। फरार आरोपी की तलाश भी जारी है।

प्रार्थी मनोज शर्मा ने प्रशासन से गो-तस्करी जैसे गंभीर अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि यदि समय रहते कार्रवाई न की जाती, तो पशुओं की जान को गंभीर खतरा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *