देहरादून, 6 अप्रैल 2025: देहरादून के कैण्ट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक आर्मी जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिपाही मनीष भाटी रात करीब 1:50 बजे अपनी ड्यूटी के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह हाईवे रोड पर स्थित IMA के मुख्य द्वार के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार डंपर (टिपर) संख्या UK07CB 0661 ने उनकी मोटरसाइकिल (संख्या KA01U5246) को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद डंपर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। इस घटना में सिपाही मनीष भाटी को गंभीर चोटें आईं और तत्काल उन्हें इलाज के लिए मिलिट्री हॉस्पिटल (MH) देहरादून में भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों द्वारा थाना कैण्ट में लिखित तहरीर दी गई, जिसमें वाहन संख्या UK07CB0661 के अज्ञात चालक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है।
इस मामले में तहरीर देने वाले भूपेन्द्र सिंह, जो कि घायल सैनिक के पिता हैं, ने बताया कि उनका पुत्र देश सेवा के लिए ड्यूटी पर जा रहा था और इस तरह की लापरवाही निंदनीय है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा फरार चालक की तलाश जारी है।