देहरादून, 11 मार्च 2025 – देहरादून के नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब एक तेज रफ्तार स्कोडा कार (DL12C4961) के चालक ने शराब के नशे में गाड़ी चला कर एक खड़ी कार और दुकान को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
पीड़ित काशिफ, जो नेहरू कॉलोनी रिंग रोड पर पुल के पास दुकान के मालिक हैं, ने बताया कि 16 फरवरी की रात लगभग 10 बजे एक तेज रफ्तार स्कोडा कार उनकी दुकान के बाहर खड़ी Honda City (UA07S7771) से टकरा गई, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। यही नहीं, कार चालक ने एक दुकान में भी टक्कर मार दी, जिससे दुकान की सीढ़ियां और फर्श टूट गए।
जब काशिफ ने गाड़ी के चालक को रोककर उसे शराब पीकर गाड़ी चलाने के बारे में टोका, तो आरोपी ने गाली-गलौच शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देने लगा। उसने धमकाते हुए कहा – “तू जानता नहीं मैं कौन हूं, तुझसे जो होता है कर ले।”
स्थिति और बिगड़ गई जब आरोपी के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी पीड़ित के साथ गाली-गलौच और झगड़ा करना शुरू कर दिया।
काशिफ ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि यदि वह अपनी गाड़ी में मौजूद होते, तो उनकी जान को भी खतरा हो सकता था। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
शराब पीकर गाड़ी चलाना बना खतरा
शहर में शराब के नशे में तेज रफ्तार गाड़ी चलाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं।