देहरादून, 11 मार्च 2025 – राजधानी देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र से एक गंभीर मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। स्विगी डिलीवरी बॉय सचिन और उसके साथी राहुल पर बीती रात कुछ अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। इस हमले में सचिन के सिर पर गहरी चोटें आईं, जिसके कारण डॉक्टरों ने उन्हें 23 टांके लगाए और गंभीर जांच के लिए सीटी स्कैन करवाने की सलाह दी है।
रात के वक्त ऑर्डर डिलीवरी के दौरान हमला
शिकायतकर्ता सचिन, जो स्विगी में डिलीवरी बॉय के रूप में कार्यरत हैं, ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 10 मार्च 2025 की रात लगभग 1:55 बजे, जब वे इंद्रेश अस्पताल के पास ऑर्डर डिलीवर कर रहे थे, तभी उनके साथी राहुल से बातचीत के दौरान अचानक 8-10 लड़के वहां पहुंचे। उनके हाथों में डंडे और लोहे की रॉड थीं।
बेरहमी से की मारपीट, फोन और पैसे लूटे
सचिन और राहुल जब हमलावरों से पूछताछ करने लगे, तो उन्होंने बिना किसी चेतावनी के हमला कर दिया। सचिन के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहुल के हाथों पर भी हथियारों से वार किया गया। हमलावरों ने न केवल उनके मोबाइल फोन तोड़ दिए, बल्कि उनके पास मौजूद पैसे भी लूट लिए।
112 पर कॉल कर बचाई जान
घटना के बाद, पीड़ितों ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की चीता मोबाइल घटनास्थल पर पहुंची और हालात को देखते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
फोन पर धमकी भी दी
राहुल, जो स्विगी का ही कर्मचारी है, ने बताया कि जिस नंबर (8755157078) से ऑर्डर आया था, उसी नंबर से उसे धमकी भी दी गई थी। इस वारदात के बाद डिलीवरी कर्मचारियों में डर का माहौल बना हुआ है।
पुलिस कर रही जांच
पटेलनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की पहचान करने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।