देहरादून, 9 मार्च 2025 – देहरादून के जाखन क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट के संचालक पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। पीड़ित प्रमेश कुमार ने जाखन चौकी में दर्ज कराई गई तहरीर में बताया कि 8 मार्च 2025 की रात उनके रेस्टोरेंट ‘रोमियो लेन’ के एंट्री गेट पर कुछ लोगों ने जबरन घुसने की कोशिश की और मना करने पर गाली-गलौच और बहस करने लगे।
स्टाफ द्वारा उन्हें अंदर जाने से रोका गया, जिसके बाद वे लोग वहां से चले गए। लेकिन कुछ देर बाद 10-12 अन्य साथियों के साथ लौटकर उन्होंने हमला कर दिया। आरोपियों ने रेस्टोरेंट की ग्रीटिंग स्टाफ और बाउंसर स्टाफ को धक्का देते हुए अंदर घुसकर प्रमेश कुमार पर योजनाबद्ध तरीके से जानलेवा हमला किया।
पीड़ित के अनुसार, हमलावरों ने सिर, कंधे और छाती पर किसी भारी वस्तु से वार किया, जिससे उनकी कंधे की हड्डी टूट गई और सिर पर गंभीर चोटें आईं। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए और जाते समय स्टाफ के एक सदस्य का मोबाइल फोन भी छीनकर ले गए।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि घटना की वीडियो फुटेज और कई गवाह (स्टाफ और गेस्ट) मौजूद हैं, जो इस हमले के चश्मदीद हैं।
हमलावर जाते समय पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए, जिससे प्रमेश कुमार को अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा महसूस हो रहा है।
पीड़ित ने पुलिस से अनुरोध किया है कि आरोपियों और उनके अन्य साथियों के खिलाफ शीघ्र और सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।