आपके शहर में भी हो सकता है ऐसा! ये महिलाएं कैसे बनाती थीं अपना शिकार? जानें पूरी सच्चाई!

देहरादून: विकासनगर क्षेत्र में एक महिला का पर्स काटकर 90,000 रुपये चोरी करने वाली मध्य प्रदेश की अंतरराज्यीय महिला चोर गिरोह की दो अभियुक्ताओं को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का खुलासा
पीड़िता बेबी देवी ने 7 मार्च 2025 को कोतवाली विकासनगर में शिकायत दर्ज कराई कि 5 मार्च को हरबर्टपुर स्थित एसबीआई बैंक से उन्होंने 1 लाख रुपये निकाले, जिनमें से 10,000 रुपये पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में जमा किए और बाकी 90,000 रुपये अपने पर्स में रख लिए। पीएनबी बैंक के अंदर ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका पर्स काटकर नकदी चोरी कर ली।

पुलिस जांच और गिरफ्तारी
शिकायत मिलने पर पुलिस टीम ने बैंक और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में दो संदिग्ध महिलाओं की गतिविधियां नजर आईं, जो पीड़िता का पीछा कर रही थीं। जांच के दौरान पता चला कि ये महिलाएं मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की रहने वाली हैं और विभिन्न राज्यों में इसी तरह की घटनाओं को अंजाम देती हैं।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने त्यागी फार्म हाउस के पास से हरिपुर की ओर जाने वाले रास्ते से दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उनके पास से चोरी किए गए 62,200 रुपये नकद, दो सर्जिकल ब्लेड, एक लाल और हरे रंग का थैला तथा एक बादामी रंग का बैग बरामद किया।

अपराध का तरीका
गिरफ्तार अभियुक्ताएं – रेनू बाई और काली बाई – ने बताया कि वे 10-12 महिलाओं के समूह में अलग-अलग राज्यों में जाकर धर्मशालाओं में ठिकाना बनाती हैं। वे भीड़-भाड़ वाले इलाकों, बैंकों, धार्मिक आयोजनों और शादियों में जाकर महिलाओं को निशाना बनाकर चोरी करती हैं। घटना को अंजाम देने के लिए वे तेज धार वाले ब्लेड का उपयोग करती हैं।

पुलिस की सतर्कता से बड़ा खुलासा
ये दोनों महिलाएं दो दिन पहले सहारनपुर से विकासनगर आई थीं और किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में थीं। पुलिस की मुस्तैदी से वे गिरफ्त में आ गईं। दोनों के खिलाफ विभिन्न राज्यों में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

देहरादून पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा और अन्य संदिग्ध अपराधियों पर भी शिकंजा कसने की योजना बनाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *