देहरादून, 01 मार्च 2025 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून के निर्देश पर दून पुलिस ने आज नगर और देहात क्षेत्र में स्थित स्पा सेंटरों की आकस्मिक चेकिंग का अभियान चलाया। इस दौरान कुल 147 स्पा सेंटरों की गहन जांच की गई, जिसमें सीसीटीवी कैमरे, आगंतुकों का मेंटेनेंस रजिस्टर और कर्मचारियों के सत्यापन से जुड़ी जानकारियां जुटाई गईं।
पुलिस जांच के दौरान 25 स्पा सेंटरों पर नियमों के उल्लंघन के मामले सामने आए, जिसके तहत 15 स्पा सेंटरों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट में और 10 स्पा सेंटरों पर 83 पुलिस एक्ट में चालान किया गया।
स्पा संचालकों को दी गई सख्त हिदायत
अभियान के दौरान सभी स्पा सेंटर संचालकों को अपने दस्तावेजों को नियमित रूप से अद्यतन रखने और नियमानुसार संचालन करने के निर्देश दिए गए। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी भी स्पा सेंटर में अनियमितता या अवैध गतिविधियां पाई गईं, तो उनके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।