पुलिस ने (बुलट राजा) की बुलेट को सीज कर पहुचांया थाने.. सिखाया सभ्यता का पाठ..

पिथौरागढ़: देर रात पिथौरागढ़ कस्बे में तेज आवाज वाली बुलेट बाइक पर बिना हेलमेट घूम रहे तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। युवकों की बाइक में रेट्रो साइलेंसर लगा था, जिससे पटाखों जैसी तेज आवाज हो रही थी। पुलिस की रात्रि गश्त टीम ने उन्हें रात करीब 1 बजे रोका और नियम उल्लंघन पर बाइक को सीज कर दिया।

पुलिस ने युवकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए समझाया कि ऐसी लापरवाह हरकतें न केवल खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी खतरनाक होती हैं। पिथौरागढ़ पुलिस ने सभी से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।