नशे की लत ने बनाया अपराधी, मोबाइल लूटकर पहुँचा सलाखों के पीछे

देहरादून: शहर में मोबाइल लूट की एक घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया अभियुक्त नशे का आदी है और अपनी लत पूरी करने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया था।

क्या है मामला?

घटना 13 फरवरी 2025 की है, जब प्राची ध्यानी नामक युवती प्रिंस चौक पर ऑटो में बैठ रही थीं। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उनका एप्पल कंपनी का आईफोन छीन लिया और फरार हो गया। पीड़िता ने कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर मु0अ0सं0-62/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया।

कैसे पकड़ा गया आरोपी?

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर संदिग्ध की पहचान करने की कोशिश की। फुटेज से मिले सुरागों के आधार पर स्थानीय मुखबिरों को सक्रिय किया गया और पुराने अपराधियों की जानकारी जुटाई गई।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास बारात घर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति मौजूद है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और अभियुक्त आजम पुत्र विशाल अहमद को गिरफ्तार कर लिया।

पहले भी जा चुका है जेल

जांच में सामने आया कि अभियुक्त नशे का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए ही उसने यह लूटपाट की थी। इसके अलावा, वह पहले भी लूट और चोरी के कई मामलों में जेल जा चुका है। देहरादून जिले के अलग-अलग थानों में उसके खिलाफ 6 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।