सीधी, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक SHO का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक पार्टी में DJ बजाने पर लोगों के साथ अभद्रता करते नजर आ रहे हैं। आरोप है कि SHO पुष्पेंद्र मिश्रा ने पार्टी में मौजूद लोगों को बाल पकड़कर घसीटा और गाली-गलौज की। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने उनके एक साल के वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी है और मामले की जांच जारी है।
क्या है पूरा मामला?
घटना 31 जनवरी की बताई जा रही है। गणपति पटेल नामक सरकारी कर्मचारी पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से रिटायर हुए थे। उनके परिवार और विभाग के कुछ साथियों ने रिटायरमेंट पार्टी का आयोजन किया, जिसमें DJ भी बजाया जा रहा था। यह जश्न एक सरकारी कॉलोनी के पास चल रहा था, जिससे SHO पुष्पेंद्र मिश्रा नाराज हो गए।
कैसे भड़के SHO?
रिपोर्ट्स के अनुसार, SHO मिश्रा रात की ड्यूटी के बाद लौटे थे और DJ की तेज आवाज से नाराज हो गए। उन्होंने पार्टी में पहुंचकर लोगों से DJ बंद करने को कहा, लेकिन लोग कुछ दूरी पर जाकर फिर से गाना बजाने लगे। इससे SHO का गुस्सा और बढ़ गया।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि SHO गुस्से में पूछ रहे हैं, “ये DJ कौन बजवा रहा था? DJ किसका है? एक घंटे से बजवा रखा है!” इसके बाद वे एक शख्स को बाल पकड़कर जीप में धकेलते हैं और DJ ऑपरेटर को भी गाड़ी में बिठा लेते हैं।
SHO की सफाई
वायरल वीडियो के बाद SHO पुष्पेंद्र मिश्रा ने सफाई देते हुए कहा कि वीडियो का सिर्फ एक छोटा सा हिस्सा वायरल किया गया है और पूरी घटना नहीं दिखाई गई। उन्होंने दावा किया कि पुलिसकर्मी पहले शांति से समझाने गए थे, लेकिन पार्टी में मौजूद लोग विवाद करने लगे, जिसके बाद यह कार्रवाई करनी पड़ी।
SHO पर गिरी गाज
रीवा के उप पुलिस महानिरीक्षक (DIG) ने SHO पुष्पेंद्र मिश्रा की एक साल की वेतन वृद्धि रोकने का आदेश दिया है। साथ ही, मामले की जांच जारी है और रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई तय की जाएगी।
यह घटना पुलिस के व्यवहार और अधिकारों को लेकर नई बहस छेड़ रही है। हालांकि, SHO का गुस्सा जायज था या नहीं, यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।