उत्तराखंड समेत देश की 256 सरकारी वेबसाइटों पर SEO पॉइजनिंग अटैक, ITDA ने बचाया डेटा

उत्तराखंड समेत देशभर की 256 सरकारी वेबसाइटों पर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) पॉइजनिंग अटैक हुआ है। सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (ITDA) की सतर्कता के चलते इस साइबर हमले को समय रहते पकड़ लिया गया और गूगल को सूचना देकर इसका प्रभाव खत्म कर दिया गया। उत्तराखंड की करीब 10 सरकारी वेबसाइटें इस हमले की चपेट में आई थीं, जिनमें राजाजी टाइगर रिजर्व, सामाजिक सुरक्षा राज्य पोर्टल और सीएम लेटर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी महत्वपूर्ण वेबसाइटें शामिल हैं।

कैसे पकड़ा गया साइबर अटैक?

गूगल पर इन वेबसाइटों को सर्च करने पर अनावश्यक और संदिग्ध लिंक दिखाई दे रहे थे। इसका मतलब था कि हैकर्स ने वेबसाइटों के भीतर हानिकारक लिंक डाल दिए थे, जिससे यूजर्स को मैलवेयर वाली साइट्स पर रीडायरेक्ट किया जा सके। ITDA टीम ने तुरंत गूगल को ई-मेल भेजकर इस समस्या को हल करवाया। हालांकि, अन्य सर्च इंजन जैसे बिंग पर इसका कोई प्रभाव नहीं देखा गया।

SEO पॉइजनिंग अटैक क्या है?

SEO पॉइजनिंग एक साइबर हमला है, जिसमें हैकर्स फर्जी वेबसाइटों को गूगल सर्च में ऊपर लाने के लिए गलत तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। कभी-कभी, वे असली वेबसाइट को हैक कर उसमें मालवेयर लिंक जोड़ देते हैं, जिससे यूजर्स के डाटा की चोरी हो सकती है या उनके सिस्टम में वायरस आ सकता है।

इससे क्या खतरा हो सकता है?

  • रैनसमवेयर और स्पाईवेयर का खतरा
  • बैंकिंग और लॉगिन जानकारी की चोरी
  • व्यक्तिगत और कॉरपोरेट डेटा लीक का जोखिम

कैसे बचें?

  • अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से बचें।
  • हमेशा HTTPS प्रोटोकॉल और सही वेबसाइट URL की जांच करें।
  • अपने सिस्टम और ब्राउज़र को नियमित रूप से अपडेट करें।
  • एंटीवायरस और वेब प्रोटेक्शन टूल्स का उपयोग करें।

ITDA की निदेशक नितिका खंडेलवाल ने बताया कि इस समस्या का समाधान निकाल लिया गया है और सभी वेबसाइटें अब सुरक्षित हैं। पिछले साल अक्टूबर में हुए साइबर हमले से सबक लेते हुए ITDA ने विशेषज्ञों की एक मजबूत टीम तैनात की थी, जो लगातार छोटे-बड़े साइबर हमलों को रोकने का कार्य कर रही है।