देहरादून, 16 मार्च 2025 – वसंत विहार थाना क्षेत्र में 78 वर्षीय पीड़िता से 29.32 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उनकी पूर्व साझेदार दिव्या चावला और उनके बेटे वरुण चावला ने न केवल पैसे लौटाने से इनकार किया, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।
व्यापारिक साझेदारी के तहत 2021-2022 में दिव्या चावला ने पीड़िता के बचत खाते से उक्त राशि निकाली थी। जब पीड़िता ने पैसे लौटाने की मांग की, तो आरोपियों ने बहाने बनाकर समय मांगा। बाद में जब पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने दबाव बनाया, तो उन्हें धमकियां दी गईं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपों की गहन जांच की जाएगी और दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई होगी।